EMRS Non-Teaching Notification Out 2025: एकलव्य स्कूल में नर्स , वार्डन , अकाउंटेंट जूनियर अस्सिटेंट और लैब अटेंडेंट बनने का मौका

EMRS Non-Teaching Notification Out 2025: अगर आपका भी सपना है सरकारी स्कूलों में नौकरी प्राप्त करने का तो आप सभी के लिए शानदार मौका है राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति की तरफ से एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूलों में नॉन टीचिंग के अलग-अलग खाली पदों पर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 1630 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने का प्रक्रिया शुरू है आवेदन फार्म में अभ्यर्थी लास्ट डेट 23 अक्टूबर 2025 तक भर सकते हैं।

एकलव्य स्कूल में 1630 पदों पर आया नोटिफिकेशन

एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल में नॉन टीचिंग के कुल 1630 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है इसमें नर्स हॉस्टल , वार्डन, अकाउंटेंट , जूनियर सेक्रेटेरिएट अस्सिटेंट , लैब अटेंडेंट के पद शामिल है।

पद का नामपदों की संख्या
महिला स्टाफ नर्स (Female Staff Nurse)550
हॉस्टल वार्डन (पुरुष) (Hostel Warden – Male)346
हॉस्टल वार्डन (महिला) (Hostel Warden – Female)289
अकाउंटेंट (Accountant)61
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (Junior Secretariat Assistant)228
लैब अटेंडेंट (Lab Attendant)146

देखें किस पद के लिए क्या है पात्रता

एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल में नॉन टीचिंग के अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग पात्रता निर्धारित की गई है जिसे नीचे देख सकते हैं।

पद का नामसंक्षिप्त पात्रता मानदंड
स्टाफ नर्स (महिला)बीएससी नर्सिंग/पोस्ट बेसिक नर्सिंग + राज्य नर्सिंग परिषद में रजिस्टर्ड + 2.5 वर्ष का अनुभव।
हॉस्टल वार्डनकिसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन डिग्री।
अकाउंटेंटबी.कॉम (वाणिज्य में ग्रेजुएशन डिग्री)।
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट10+2 पास + अंग्रेजी में 35 WPM या हिंदी में 30 WPM टाइपिंग गति।
लैब अटेंडेंटकक्षा 10 पास + लैब तकनीक में सर्टिफिकेट/डिप्लोमा **या** 10+2 (विज्ञान स्ट्रीम)।

जानिए कितना मिलेगा सैलरी ?

पद का नाम (Post Name)पे लेवल (Pay Level)सैलरी रेंज (Salary Range)
लैब अटेंडेंट (Lab Attendant)लेवल 1₹18,000 से ₹56,000
अकाउंटेंट (Accountant)लेवल 6₹35,400 से ₹1,12,400

जानिए कैसे करें ?

  • इसके सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nests.tribal.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए गए “EMRS Non-Teaching Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • अब “Apply Online” विकल्प चुनें और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
  • लॉगिन कर एप्लिकेशन फॉर्म सावधानीपूर्वक भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क (यदि लागू हो) का ऑनलाइन भुगतान करें।
  • अंत में फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!
Scroll to Top