
UP Government Inter College Peon Notification Out 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले राज्य के इंटर कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का नोटिफिकेशन जारी किया गया है , उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। आउटसोर्स के माध्यम से अलग-अलग प्राइवेट एजेंसी के द्वारा खाली पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन लिए जा रहे हैं। अगर आप भी राजकीय इंटर कॉलेज और अशासकीय माध्यमिक शिक्षा विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का नौकरी करना चाहते हैं तो आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
4 जिलों में 246 पदों पर नोटिफिकेशन नोटिफिकेशन जारी
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत , गोरखपुर महाराजगंज कुशीनगर देवरिया जनपद में राजकीय इंटर कॉलेज में कुल 246 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है , इसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म सेवायोजन पोर्टल पर 8 अक्टूबर 2025 से लेकर के 24 अक्टूबर 2025 तक भर सकते हैं।
विभाग | उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग |
पद का नाम | राजकीय इंटर कॉलेज में पद |
कुल पदों की संख्या | 246 |
जनपद (जिले) | गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया |
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि | 8 अक्टूबर 2025 |
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि | 24 अक्टूबर 2025 |
आवेदन पोर्टल | सेवायोजन पोर्टल |
10वीं पास अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन ! शानदार मौका
उत्तर प्रदेश राजकीय इंटर कॉलेज और अशासकीय माध्यमिक शिक्षा विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी चपरासी चौकीदार और सफाई कर्मचारी का फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी कम से कम 10वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ऐसे अभ्यर्थी जो आरक्षित वर्ग की कैटेगरी में आते हैं उन्हें सरकार के नियम के अनुसार आयु में छूट दी गई है।
जानिए कर्मचारियों को क्या करना होगा ?
प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक के निर्देशानुसार सभी कार्मिकों को चौकीदार, साफ-सफाई, कार्यालय अभिलेखों का रख-रखाव, प्रयोगशालाओं का कार्य, पुस्तकालय, विद्यालय साज-सज्जा, सुरक्षा एवं अन्य विद्यालयी गतिविधियों से संबंधित समस्त कार्य सौंपे जायेंगे। आवश्यकता तथा संतोषजनक सेवा होने पर पुनः आगामी शैक्षिक सत्र के लिये रखा जा सकता है।
हर महीने मिलेगा 20000 वेतन
उत्तर प्रदेश में आउटसोर्स के माध्यम से तैनात चतुर श्रेणी कर्मचारियों को आउटसोर्स सेवन निगम के नए नियमों के मुताबिक 20 हजार रुपये मासिक मानदेय मिलेगा। इसके साथ कर्मचारियों को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन , EPF, ESI मेडिकल सुविधा और अन्य भत्ते भी मिलेंगे।
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का सिलेक्शन प्रोसेस
रैंडम सूची से प्राप्त अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में उपस्थित होने के लिए निम्नलिखित प्रमाण पत्रों की दो-दो प्रतियाँ लाना आवश्यक होगा।
जरूरी डॉक्यूमेंट
- हाई स्कूल मार्कशीट
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक / कैंसिल चेक (नाम सहित)
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- सेवायोजन X10 रिपोर्ट
- ₹10 का नॉन-ज्यूडिशियल स्टाम्प पेपर (अनुच्छेद-4)
- पासपोर्ट साइज की 2 फोटो
- यूएएन (UAN) और ईएसआईसी (ESIC) नंबर (यदि उपलब्ध हो)
- चरित्र प्रमाण पत्र (CCTNS वेबसाइट द्वारा जारी)
- स्वास्थ्य प्रमाण पत्र (मुख्य चिकित्साधिकारी – CMO द्वारा जारी)
यूपी राजकीय इंटर कॉलेज चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? जाने स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
- सबसे पहले सेवायोजन पोर्टल https://sewayojan.up.nic.in को खोलें।
- अपना प्रोफाइल तैयार करें।
- प्राइवेट या आउटसोर्सिंग पर क्लिक करें।
- माध्यमिक शिक्षा विभाग में खाली पदों का नोटिफिकेशन देखें।
- आवेदन करें पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म भरे।
ऑफलाइन भी कर सकते हैं आवेदन
आवेदन करने का दूसरा और आसान तरीका है कि अपने जिले पर जिला सेवायोजन कार्यालय पर जाकर ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरे। ऑनलाइन सर्विस सेंटर एससी सेंटर पर भी जाकर अपना सेवायोजन रजिस्ट्रेशन कंप्लीट कर सकते हैं।