Home Guard Notification Out 2025: 7वीं और 10वीं पास के लिए होमगार्ड के 1769 पदों पर भर्ती , आवेदन शुरू! देखें पात्रता

Home Guard Notification Out 2025: अगर अपने साथ में या दसवीं की पढ़ाई की है तो आप सभी के लिए होमगार्ड बनने का शानदार मौका है ! झारखंड में होमगार्ड के तकरीबन 1769 पदों के लिए आधिकारिक तौर पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरे जा रहे हैं। यह नोटिफिकेशन सिमडेगा और सिंहभूमि जिले में जारी किया गया है , इसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 24 अक्टूबर 2025 से लेकर 7 नवंबर 2025 तक भरे जाएंगे अगर आपका भी सपना है होमगार्ड का जॉब करने का तो आप सभी इसके लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

जिलाऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथिआवेदन की अंतिम तिथि
सिमडेगा24 अक्टूबर 20257 नवंबर 2025
पश्चिम सिंहभूम (चाईबासा)23 सितंबर 20257 अक्टूबर 2025

1769 पदों पर आया नोटिफिकेशन , होमगार्ड बनने का मौका

होमगार्ड के 1769 खाली पदों पर झारखंड होमगार्ड विभाग की तरफ से आधिकारिक तौर पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है , यह नोटिफिकेशन दो जिलों में जारी किया गया है कौन से जिले में कितना पद है इसकी जानकारी नीचे टेबल में देख सकते हैं।

जिलापद का नामपदों की संख्या
सिमडेगाहोम गार्ड (ग्रामीण)467
होम गार्ड (शहरी)43
पश्चिम सिंहभूमहोम गार्ड (ग्रामीण)525
होम गार्ड (शहरी)734
कुल पद1769 पद

जानिए होमगार्ड बनने की क्या है पात्रता .?

झारखंड में होमगार्ड भर्ती के लिए ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्र के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं , इस बार महिला और पुरुष दोनों को मौका दिया गया है ,ग्रामीण क्षेत्र के उम्मीदवारों को न्यूनतम 7वीं कक्षा पास होना जरूरी है, जबकि शहरी क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए कम से कम 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2025 के अनुसार 19 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमों के तहत अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस

अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा और तकनीकी/क्षमता परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।

शारीरिक योग्यता

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए सामान्य, ओबीसी और बीसी वर्ग में न्यूनतम ऊंचाई 162 सेमी तथा एससी/एसटी वर्ग में 157 सेमी रखी गई है। छाती 79 सेमी (फूलने के बाद) आवश्यक है। महिला अभ्यर्थियों के लिए सभी वर्गों में न्यूनतम ऊंचाई 148 सेमी तय की गई है। शारीरिक परीक्षण में 1 मील की दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद और शॉट पुट शामिल होंगे।

Home Guard Notification Out 2025: होमगार्ड के लिए कहां से और कैसे करें आवेदन?

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को संबंधित जिले की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। ग्रामीण (Rural) क्षेत्र के लिए simdega.nic.in और शहरी (Urban) क्षेत्र के लिए recruitment.jharkhand.gov.in पर आवेदन किया जा सकता है।

वेबसाइट के Recruitment / Careers सेक्शन में जाकर “Jharkhand Home Guard Recruitment 2025” लिंक खोलें और नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें।

पात्रता सुनिश्चित करने के बाद “New Registration” पर क्लिक करें, व्यक्तिगत जानकारी भरें और लॉगिन आईडी व पासवर्ड प्राप्त करें। फिर आवेदन फॉर्म भरें, जिसमें व्यक्तिगत विवरण, शैक्षणिक योग्यता और परीक्षा केंद्र जैसी जानकारी दें।

इसके बाद पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और आवश्यक प्रमाणपत्र (शैक्षिक, जाति, PwD आदि) अपलोड करें। आवेदन शुल्क Simdega के लिए ₹200 और Singhbhum के लिए ₹100 निर्धारित है, जिसे ऑनलाइन जमा करें। अंत में फॉर्म सबमिट करें और उसकी प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!
Scroll to Top